HARYANA COLLEGE ADMISSIONS 2024-2025 ONLINE
LINK WILL BE AVAILABLE SOON
किसी की फार्म की pdf के लिए हमसे संपर्क करें
*12 पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए सूचना।*
*5 जून से 19 जून तक भरे जाएंगे हरियाणा के सभी महाविद्यालयों के लिए ऑनलाइन फॉर्म।*
*एडमिशन फार्म भरने से पहले पूरा नोटिस ध्यान से पढ़ें।*
*ऑनलाइन आवेदन:- उच्चतर शिक्षा विभाग की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।*
*फार्म भरते समय जरूरी दस्तावेजों की सूची।*
*1. आधार कार्ड*
*2. 10वीं प्रमाण पत्र*
*3. 10+2 प्रमाण पत्र*
*4. डोमिसाइल (Residence) प्रमाण पत्र*
*5. जाति प्रमाण पत्र (for SC/BC कैटेगरी स्टूडेंट्स)*
*6. गैप ईयर सर्टिफिकेट (जिनका गैप ईयर है)*
*7. Latest पासपोर्ट साइज फोटो, Signature*
*8. इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना ना हो (for BC Category students whose family income is below than 250000 per year)*
*9. चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल से मिलेगा, जिसने ओपन से 10+2 की है व जिनका गैप ईयर है वो अपने वार्ड के पार्षद/गांव के सरपंच से बनवा सकता है।*
*10. ईमेल आईडी, मोबाइल ना (वही मोबाइल नम्बर भरें जो परमानेंट हो क्योंकि कॉलेज के विभिन्न प्रकार के फार्मों से सम्बंधित कार्यों हेतु तीनो साल इसी फोन नम्बर की जरूरत पड़ेगी।*
*11. माइग्रेशन सर्टिफिकेट (HBSE बोर्ड को छोड़कर CBSE बोर्ड व अन्य बोर्डों से 10+2 पास करने वाले छात्रों के लिए)।*
*12. बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी with IFSC कोड (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, यदि आधार से लिंक नहीं है तो तुरंत करवाएं)*
*13. अगर कोई विद्यार्थी EWS (Economically Weaker Section) कैटेगरी में फॉर्म भरता है तो उसका EWS सर्टिफिकेट*
*14. NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट (for weightage)*
*15. Family ID*
*फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें।*
Note:-
1. जहां तक सम्भव हो मोबाइल नम्बर वो दें जिसपर व्हाट्सएप चलता हो ताकि भविष्य में ऑनलाइन एजुकेशन में भी सुलभता हो सके।
2. E-education में ईमेल आईडी अति आवश्यक है। इसलिए छात्र अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाएं व ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें/नोट कर लें।
3. फॉर्म भरते समय Latest passport size फ़ोटो लगाएं।
4. फार्म भरने के बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड याद रखें/नोट कर लें क्योंकि भविष्य में समय समय पर इसकी जरूरत रहती है।
No comments:
Post a Comment